रक्षाबंधन पर घर आई बेटी की हथौड़ी से पीटकर हत्या
Kannauj News - कन्नौज के होरी मोहल्ला में एक व्यक्ति ने रक्षाबंधन पर अपनी बेटी की हथौड़ी से पीटकर हत्या कर दी। पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।...
कन्नौज, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के होरी मोहल्ला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने रक्षाबंधन पर घर आई अपनी बेटी की हथौड़ी से पीटकर हत्या कर दी। इससे घर में कोहराम मच गया। मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बेटा न होने की वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। शहर के मोहल्ला होरी में शुक्रवार रात जब पड़ोसियों के जरिये पुलिस को विवाहिता की मौत की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में फोर्स के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल की और मामले में बेटी के पिता को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। होरी मोहल्ला निवासी पत्नी लता तोमर ने कोतवाली पुलिस को पति के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उनको शुक्रवार शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि पति बेटी के साथ मारपीट कर रहे हैं। घर पहुंची तो देखा कि बेटी को हथौड़ी से पीट रहे हैं। बेटी खून से लतपथ थी। रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की और उनको कमरे में बंद कर दिया। बाद में किसी तरह कमरे से बाहर आई तो देखा कि उनकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी है। कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया।
--------------------------
कोट
बेटी की हत्या पिता ने की है। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता है? बेटी मां के पक्ष में रहती थी। पिता बेटा न होने को लेकर पत्नी को अक्सर ताना देता था। पिता ने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। - कमलेश कुमार, सीओ सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।