Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFather Alleges Son s Theft of 50 000 and Attempted Fraud in Fixed Deposit
पुत्र पर लगाए नगदी कागजात ले जाने के आरोप
Kannauj News - छिबरामऊ के धनीराम शर्मा ने बताया कि उनके बेटे अरुण कुमार शर्मा ने 22 फरवरी को घर पर 50 हजार रुपये और फिक्स डिपोजिट के कागजात चुरा लिए। अरुण अब उन्हें मृत दर्शाकर एफडी का पैसा निकालने का प्रयास कर रहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 11:27 PM

छिबरामऊ। नगर के मोहल्ला बस्तीराम पीपल वाली गली निवासी धनीराम शर्मा पुत्र हरदयाल ने बताया कि उनका बड़ा लडक़ा अरुण कुमार शर्मा बर्रा कानपुर में रहता है। 22 फरवरी को वह घर आया था। तब वह चोरी छिपे घर में रखे 50 हजार रुपये की नगदी व फिक्स डिपोजिट के कागजात आदि उठा ले गया था। फिक्स डिपोजिट में वह नामिनी भी है, जिसमें वह अब उन्हें मृत दर्शाकर एफडी का पैसा निकलने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने उसके कृत्य पर रोक लगाने की उच्चाधिकारियों से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।