Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFatal Crash on Agra-Lucknow Expressway Double Decker Bus Collides with Tanker Six Dead

कन्नौज में टैंकर में घुसी स्लीपर बस, छह की मौत

Kannauj News - कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस टैंकर में घुस गई। इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। प्रशासन ने मौके पर एम्बुलेंस को भेजा। घायलों को सैफई मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 6 Dec 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर एक्सप्रेस पर दिखा। दोपहर के वक्त बेकाबू डबल डेकर स्लीपर बस टैंकर में जा घुसी। इस भीषण हादसे में बस सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर यूपीडा सहित आस पास के अस्पतालों की एम्बुलेंस को रेश्क्यू में लगाया गया। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। शुक्रवार दोपहर लखनऊ से करीब 50 सवारियां लेकर एक डबल डेकर स्लीपर बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से होते हुए दिल्ली के लिए निकली थी। दोपहर करीब एक बजे बस एक्सप्रेस वे पर सौरिख और सकरावां के बीव 141 किलोमीटर पर पहुंची थी कि अचानक बस बेकाबू हो गई। बेकाबू बस एक्सप्रेस वे के बीच में बने डिवाईडर पर लगे पौधों को पानी दे रहे टैंकर में जा घुसी। हादसे में बस सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस सवार करीब 40 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना से पुलिस और यूपीडा के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन आस पास के अस्पतालों की एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस को मौके पर लगा दिया गया। घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। वहीं हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी मौके पहुंचे हैं। हादसे के वक्त वहीं से गुजर रहे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी मौके पाकर कर घटना के बारे में जानकारी ली है।

कोट----

पानी के टैंकर में बस पीछे से घुसी है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस और एम्बुलेंस को लगाया गया है। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया है।

- अमित कुमार आनंद एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें