एक्सप्रेस-वे पर बस हादसे में घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Kannauj News - सौरिख में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्लीपर बस ने पानी टैंकर को टक्कर मारी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हुए। घटना शुक्रवार को हुई, जब बस तेज गति से चल रही थी। घायलों को मिनी...
सौरिख, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किलोमीटर 141 पर शुक्रवार को पानी टैंकर में पीछे से स्लीपर बस ने टक्कर मार दी थी। बस में सवार हरदोई के घायल यात्री की तहरीर पर सकरावा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी। हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी मनोज कुमार तिवारी पुत्र राम किशोर तिवारी ने रिश्तेदार उमेश पांडेय पुत्र विजय शंकर पांडेय जसरापुर बांगरमऊ उन्नाव द्वारा सकरावा पुलिस को तहरीर भेजी गई है। तहरीर में बताया कि शुक्रवार को स्लीपर बस से वह आगरा जा रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जब बस सकरावा थाना क्षेत्र के किलोमीटर 141 पर पहुंची। तभी चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए आगे एक्सप्रेस-वे डिवाइडर में लगे पौधों में पानी डाल रहे टैंकर में टक्कर मार दी थी। हादसे में टैंकर एवं बस दोनों पलट गए। साथ ही घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों को मिनी पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया था। मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हालत सही न होने के कारण वह अपने रिश्तेदार से रिपोर्ट दर्ज करवाने को तहरीर भिजवा रहा है। सकरावा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलते ही मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।