Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFatal Accident Youth Dies After Pickup Collision in Saurikh

घायल युवक की मौत से मचा कोहराम

Kannauj News - सौरिख में पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक ग्यास खान की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। 6 फरवरी को बाइक चलाते समय तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 8 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
घायल युवक की मौत से मचा कोहराम

सौरिख, संवाददाता। पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया सकरावा के मोहल्ला पठानन निवासी ग्यास खान (23) पुत्र सयाब खान 6 फरवरी को बाइक से सौरिख जा रहा था। तभी क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास तेज रफ्तार से पिकअप लेकर आ रहा चालक मैनुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी नगला कन्हई ने बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भाई अयाज खान की तहरीर पर पुलिस ने चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।