Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFatal Accident on Agra-Lucknow Expressway Two Foreigners Dead 20 Injured in Bus-Truck Collision

भारत-नेपाल मैत्री बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दो विदेशियों की मौत, 20 घायल

Kannauj News - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस और ट्रक की टक्कर में दो विदेशी यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। बस में सवारियां काठमांडू जा रही थीं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 14 Dec 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

तालग्राम, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात दिल्ली से सवारियां लेकर काठमांडू जा रही भारत-नेपाल मैत्री बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो विदेशियों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हैं। घटनास्थल से चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नेपाल के सप्लाई जिला स्थित थाना लाल गढ़ी जनकपुर आंचल निवासी पुष्कर थापा पुत्र रामबहादुर थापा दिल्ली से 33 सवारियां लेकर भारत-नेपाल मैत्री बस से काठमांडू (नेपाल) जा रहा था। तालग्राम क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किमी. संख्या 168 पर रनवां गांव के करीब बस का इंजन ओवर हीट करने लगा। चालक बस को पीली पट्टी पर खड़ी कर रेजिलेटर में पानी डाल रहा था। करीब आठ से दस सवारियां चालक की मदद कर रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया पुलिस फोर्स और एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह बचाव कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल सवारियों को सीएचसी तालग्राम तथा मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। यहां पर गंभीर रूप से घायल नेपाल जिला ललितपुर गांव लेले निवासी ज्ञानू सुनार (22) पुत्र भीम लाल सुनार और सुभाष बुद्धा ठोकी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

हादसे में ये लोग हुए घायल

नेपाल के जिला महफडी दरभंग निवासी सागर तामन (30) पुत्र मंगली तामन, प्रेमपुंज (32) पुत्र होम बहादुर, नई दिल्ली स्थित द्वारिका निवासी सनी कुमार पुत्र बाबूराम, नेपाल के बॉर्डर वार्ड नंबर पांच प्रीतम (35) पुत्र तिनाव, बिहार के बीरपुर सुपौल निवासी निवेश चौरसिया (21) पुत्र विजय चौरसिया, नेपाल के जिला बर्दिया नं.पंचायत ठाकुर बाबा निवासी संगम थरूर (21) पुत्र किसिया लाल, स्नेहा (20) पत्नी संगम थरूर, काठमांडू के कीर्तिपुर निवासी गोविंद सिंह पुत्र भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। शेष मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया।

बस की बैक लाइट और डिपर न जलाना पड़ा भारी

सवारियों के मुताबिक, ओवरहीट होने से बस के इंजन से जलने की दुर्गंध आने लगी। इस बात की जानकारी जब सवारियों ने बस चालक को दी तो उसने एक्सप्रेस-वे के साइड में बस खड़ी कर दी और नीचे उतरकर इंजन के रेडिएटर में पानी डालने लगा। इसी दौरान आठ से 10 सवारियां भी चालक की मदद करने लगीं। बस अंधेरे में खड़ी थी। चालक बस की बैक लाइट और डिपर जलाना भूल गया। ज्यादा अंधेरा होने की वजह से ट्रक चालक ने बस के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया।

नेपाल करेंसी की वजह से चाय-नाश्ते को परेशान रहे तीमारदार

तालग्राम की सीएचसी में पांच घायलों को भर्ती कराया गया। घायलों के साथ मामूली रूप से जख्मी उनके परिजन भी थे। शनिवार सुबह जब घायलों के परिजन चाय नाश्ते के लिए सीएचसी के बाहर निकले तो दुकानदारों ने नेपाल करेंसी लेने से इनकार कर दिया। सवारियों के पास भारतीय रुपये न होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएचसी की कैंटीन से घायलों और उनके साथ सदस्यों को चाय-नाश्ता और भोजन का इंतजाम किया गया।

तालग्राम में इस वर्ष 39 बड़े हादसे, 22 ने जान गंवाई

तालग्राम। क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक, क्षेत्र में एक वर्ष के भीतर 39 बड़े सड़क हादसों में 22 लोगों ने जान गंवाई। जबकि, 183 लोग घायल हो चुके हैं। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं का इजाफा सर्द मौसम में हुए है। किसी-किसी हादसे में पूरा परिवार ही उजड़ गया। सबसे ज्यादा 15 मौतें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की दुर्घटनाओं में हुई हैं। जबकि, सात लोगों की मौत क्षेत्र के अलग-अलग सड़क हादसों में हुई। हादसों की वजह से 183 लोग घायल और अपाहिज हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों जांच की जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं

आंकड़ों पर गौर करें तो बीते एक साल में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं तालग्राम क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई हैं। किसी-किसी सड़क हादसे में पूरा परिवार ही उजड़ गया। अब तक इस एक्सप्रेस-वे पर 15 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 133 लोग घायल हो चुके हैं। एक्सप्रेस-वे पर अधिकतर हादसों में वाहन चलाते समय चालकों को झपकी आने से दुर्घटनाएं होने की बात निकलकर सामने आई है।

हाल ही में हुए कुछ बड़े हादसे

- 27 नवंबर को एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू कार डिवाइडर तोड़ ट्रक से भिड़ी, पांच की मौत

- 06 दिसंबर को बेकाबू डबल डेकर बस पानी के टैंकर से टकराई, हादसे में नौ लोगों की मौत

घटनाक्रम

12: 30 मिनट पर देर रात बस हीट होने पर चालक ने रोकी

12: 35 मिनट पर चालक बस के रेजिएटर में पानी डालने के लिए नीचे उतरा

12: 40 मिनट पर बेकाबू ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मारी

12: 55 मिनट पर यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया

01: 20 पर घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया और इलाज शुरू हुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें