राम मंदिर ट्रस्ट की दुकानों को खाली कराने का मामला फिर चर्चा में
गुरसहायगंज में राम मंदिर ट्रस्ट की दुकानों को खाली कराने का मामला भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत तक पहुंच गया है। किसानों का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जाकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रशासन पर...
गुरसहायगंज, संवाददाता। कस्बे के राम मंदिर ट्रस्ट की दुकानों को खाली कराने का मामला भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत तक पहुंच गया है। मामले में भाकियू नेता ने संज्ञान लेने की बात कही है। जिले के किसानों किसानों का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जाकर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिला। जिलाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी ने उन्हें गुरसहायगंज स्थित राम मंदिर ट्रस्ट की दुकानों से संबंधित ज्ञापन देकर एक प्रशासन पर एक पक्षीय कार्यवाई का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौपा। कहा कि कस्बा गुरसहायगंज में एक ट्रस्ट की राम मार्केट के नाम से 87 दुकान हैं। जिसमें 37 दुकान मुस्लिम दुकानदारों की हैं। जिसमें दुकानदार 50 से 70 वर्षों से काबिज व व्यापार कर रहे हैं। जिन्हें प्रशासन जबरन खाली कराने का प्रयास कर रहा है। कई दुकानें बल पूर्वक जिला प्रशासन ने खाली करवा दी हैं। इस ट्रस्ट में डीएम कन्नौज अध्यक्ष हैं।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों में रोजी-रोटी का भय व्याप्त है। इन दुकानदारों के परिवार कहीं न कहीं भाकियू संगठन से भी जुड़े भी हैं। जिला प्रशासन एक पक्षीय एवं पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई को शासन व प्रशासन के माध्यम से रुकवाना जरूरी है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें दुकानदारों के पक्ष में संतोष जनक कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर उनके भाकियू (महिला मोर्चा) जिलाध्यक्ष डॉ कुसुम चौहान, महेंद्र सिंह ठाकुर, मारूफ खान, डॉ साजिद हुसैन, डब्लू ठाकुर, रिजवान अहमद, मोइन अहमद, धर्मेंद्र सिंह, आजम इरशाद, राहुल कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।