सीओ से वार्ता के बाद भाकियू का धरना-प्रदर्शन स्थगित
छिबरामऊ में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर के दुव्र्यवहार के खिलाफ धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। क्षेत्राधिकारी ओंकारनाथ शर्मा ने संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता की...
छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्राधिकारी के आश्वासन के बाद कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के खिलाफ भाकियू का धरना प्रदर्शन फिलहाल स्थिगित कर दिया गया है। वार्ता के दौरान भाकियू के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमन यादव ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर द्वारा संगठन के पदाधिकारी के साथ पिछले दिनों दुव्र्यवहार किया गया था। कई बार शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर 18 नवंबर को कोतवाली में धरना प्रदर्शन की रणनीति तय हुई थी, लेकिन धरना शुरू होने से पहले ही क्षेत्राधिकारी ओंकारनाथ शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता की। उन लोगों की समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन लोगों ने क्षेत्राधिकारी को अपनी समस्याओं और शिकायतों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। क्षेत्राधिकारी ने उन लोगों की समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को भी अवगत कराया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो पुन: कोतवाली में धरना प्रदर्शन की रणनीति तय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।