Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFarmers Demand Road Repairs in Rausen Village for Temple Access

खस्ताहाल सडक़ बनवाए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Kannauj News - फोटो 1-बीडीओ को ज्ञापन सौंपते किसान नेता।सौरिख, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के रौसेन गांव में मंदिर जाने वाली सडक़ समेत अन्य सडक़ों में पानी भरा होने स

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 18 Jan 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के रौसेन गांव में मंदिर जाने वाली सडक़ समेत अन्य सडक़ों में पानी भरा होने से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को ब्लॉक पहुंचे किसान नेताओं ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपे सडक़ बनवाए जाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह कश्यप के नेतृत्व में शुक्रवार को किसान नेता ब्लॉक पहुंच गए। विकास खंड क्षेत्र के रौसेन गांव में राधा रानी मंदिर को जाने वाली सड़क समेत अन्य कई सडक़ों में पानी भरा होने से नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि प्रति माह मंदिर में सत्संग होता है। जिससे आने-जाने वाले भक्तों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बीडीओ निरंजन त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख पति कमलेश बाथम को ज्ञापन सौंप कर जल्द ही सडक़ की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित राजपूत, जिलाध्यक्ष ब्रजेश यादव, मंडल मंत्री सोनू चौबे, तहसील अध्यक्ष रामराज कश्यप समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें