Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजFarmers Demand Action as Government Seed Store in Talgram Remains Closed for Eight Months

तालग्राम में राजकीय बीज भंडार पर आठ माह से लटका ताला

तालग्राम के राजकीय बीज भंडार में आठ महीने से ताला लटक रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रभारी की नियुक्ति न होने के कारण बीज भंडार बंद है। किसान उन्नतिशील बीज के लिए परेशान हैं। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 29 Oct 2024 09:54 PM
share Share

तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम के राजकीय बीज भंडार में वर्षों से ताला लटक रहा है। देखरेख न होने से भवन के चारों तरफ झाड़ियां खड़ी हैं। कृषि विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसी प्रभारी की नियुक्ति नहीं है। इस कारण भवन में आठ माह से ताला लटक रहा है। किसान उन्नतिशील बीज खरीदने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। क्षेत्र के किसानों ने बीज भंडार संचालित कराने की मांग की है। बताते चलें कि राजकीय बीज भंडार की स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी। तत्कालीन सांसद शीला दीक्षित ने इसका शुभारंभ किया था। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीज भंडार पर समय-समय पर किसानों को बीज का वितरण किया। इसके बाद बीज भंडार प्रभारी की नियुक्ति न होने से बंद कर दिया गया।

इसके बाद अक्तूबर 2021 में किसानों की मांग पर राजकीय बीज भंडार का जीर्णोद्धार कराया गया। साथ ही बीज गोदाम प्रभारी गुरसहायगंज विनय शर्मा की देखरेख में गेहूं बीज वितरण शुरू हुआ। विनय शर्मा का तबादला होने के बाद कृषि प्राविधिक सहायक नितिन कुमार को गुरसहायगंज का प्रभारी बनाया गया। बीज भंडार पर किसी कर्मचारी की नियुक्ति न होने बंद चल रहा है। इससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है। जिला कृषि अधिकारी आवेश सिंह ने बताया तालग्राम ब्लॉक के गुरसहायगंज राजकीय बीज भंडार में प्रभारी नियुक्त है। रवि बुआई का सीजन शुरू होने वाला है। गुरसहायगंज बीज भंडार के प्रभारी जल्द किसानों को तालग्राम राजकीय बीज भंडार में उन्नतशील बीज उपलब्ध कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें