बिजली कटौती से सूख रहीं फसलें
Kannauj News - गुरसहायगंज में किसान बारिश न होने से परेशान हैं, धान की फसलें सूख रही हैं। बिजली कटौती से सिंचाई नहीं हो पा रही है और आम नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। लोकल फाल्ट और ओवर लोडिंग से बार-बार बिजली गुल...
गुरसहायगंज। बारिश न होने के कारण किसान परेशान है। धान की फसल सूख कर बर्बाद हो रही है। ऐसे में बिजली कटौती किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है। दूसरी ओर भीषण गर्मी और उमस में बिजली के अभाव में आम लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। बिजली की हालत यह है कि लोकल फाल्ट के कारण कई कई घंटे बिजली गुल हो जाती है। दूसरी ओर किसानों को पर्याप्त बिजली न मिलने से किसान धान आदि की फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आम नागरिक बिजली कटौती से परेशान है। गुरसहायगंज शहर की बात की जाए तो कहीं न कहीं लोकल फाल्ट के कारण ट्रिपिंग बनी रहती है। बार-बार की ट्रिपिंग से उपभोक्ता तंग आ चुके हैं। हालत के कारण काफी देर तक बिजली गुल हो जाती है। दूसरी ओर ओवर लोडिंग के कारण बिजली कटौती की जा रही है। बिजली संकट को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।