नगर में निर्माणाधीन कार्यो में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप
तालग्राम के किसान यूनियन के नेता इजहार अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर नगर पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत की है। उन्होंने जांच की मांग की है...
तालग्राम, संवाददाता। किसान यूनियन के नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर नगर पंचायत में निर्माणाधीन कार्यो में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने की शिकायत की है। जिसके बाद नगर पंचायत में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर पंचायत तालग्राम में कई ठेका फर्मो के माध्यम से कई निर्माण कार्य नगर में कराए जा रहे हैं। जिसमें सीसी रोड, इंटरलॉकिंग सड़क, नाली, सड़क फुटपाथ आदि निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (सावित्री) के नगर अध्यक्ष इजहार अहमद ने इन सभी निर्माणाधीन कार्यो में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट सभी कार्यो की जांच कराए जाने की मांग की है। उनका आरोप है नगर के सभी निर्माण कार्यो में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर बजट के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है। किसान नेता ने कहा कि अगर मामले की जांच नही हुई तो वह अन्य कार्यकर्तओं के साथ नगर पंचायत में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके पहले भी नगर के विकास कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप नगरवासी लगाते रहे हैं। लेकिन निर्माण कार्य की कभी निष्पक्ष जांच नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।