न्याय न मिलने पर दी आत्मदाह की धमकी
-जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से प्रयासरत है पीडि़तछिबरामऊ, संवाददाता। तालग्राम थाना क्षेत्र के एक किसान अपनी जमीन पर कब्जा करने के लिए लंबे समय से
छिबरामऊ, संवाददाता। तालग्राम थाना क्षेत्र के एक किसान अपनी जमीन पर कब्जा करने के लिए लंबे समय से भटक रहा है। पीडि़त का आरोप है कि सब कुछ उसके पक्ष में होने के बाद भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। बल्कि उसे अपमानित कर भगा देते हैं। उसने एसडीएम को सौंपे शिकायतीपत्र में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि न्याय न मिला, तो वह धरना प्रदर्शन करेगा और उसके बाद माह के अंतिम दिन आत्मदाह कर लेगा। सिलुआपुर गांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र रामबाबू ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग उसके पिता के नाम पट्टाशुदा आराजी और कई दशक से कब्जा शुदा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर झगड़ा फसाद पर अमादा हो जाते हैं और जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। यह मामला अपर आयुक्त कानपुर मंडल ने निगरानी में है। दबंग लोग कई बार उसके और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है। दबंगों के हस्तक्षेप के चलते वह अपने खेत की बुआई नहीं कर पा रहा है। हजारों रुपये कीमत का आलू का बीज कटा पड़ा खराब हो रहा है। उसने बताया कि मंगलवार को जब वह एसडीएम के पास शिकायत लेकर गया, तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। उसने चेतावनी देते हुए कहा कि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा। यदि एक सप्ताह के अंदर मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वह माह के अंतिम दिन आत्मदाह कर लेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।