Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFarmer Injured by Gunfire in Mohaddinagar Critical Condition

गोली लगने से घायल किसान की हालत गंभीर, सैफई में चल रहा इलाज

Kannauj News - सौरिख के मोहद्दीनगर गांव में एक किसान राजवीर सिंह को खेत में गोली लगी। परिजन उसे इलाज के लिए सैफई ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार सुबह वह घर से खेत की ओर गया था और बाद में घायल अवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 11 Nov 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर गांव के एक खेत में गोली लगने से घायल मिले किसान को इलाज के लिए परिजन सैफई ले गए थे। वहां अभी भी उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। किसान के पैर में गोली लगी है। खडिऩी चौकी क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी किसान राजवीर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह बैस, रविवार सुबह करीब 4 बजे खेतों की तरफ जाने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद ही उसके मोहद्दीनगर गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास उसके पैर में गोली लग गई थी। वह घायलावस्था में पानी भरे गड्ढे के पास पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे सीएचसी भर्ती कराया था। वहां से उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया था। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे मिनी पीजीआई सैफई ले गए। परिजनों के मुताबिक अभी भी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें