कनेक्शन के नाम पर डेढ़ लाख लेकर किसान पर दर्ज करा दिया बिजली चोरी का केस
Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। एक किसान से निजी नलकूप कनेक्शन के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेकर बिना स्वीकृति के नलकूप संचालित करा दिया। शिकायत में बाद जांच में मामला
तालग्राम, संवाददाता। एक किसान से निजी नलकूप कनेक्शन के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लेकर बिना स्वीकृति के नलकूप संचालित करा दिया। शिकायत में बाद जांच में मामला उजागर होने किसान पर बिजली चोरी का केस दर्ज करा दिया गया। उपखंड तालग्राम के उपकेंद्र सराय प्रयाग से संबंधित आदिनगर गांव निवासी लेजम सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि नलकूप कनेक्शन दिलाने के नाम पर जेई और ठेकेदार ने डेढ़ लाख रुपए लेकर नलकूप के लिए कर्मियों से बिजली पोल और लाइन खींचकर ट्रांसफार्मर रखवाकर कर कनेक्शन होने की बात कह कर नलकूप संचालित करा दिया। किसान लेजम सिंह ने आरोप है कि जेई और ठेकेदार ने स्वंम को बचाने के लिए उन पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच तक नही कराई। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता आरके भारती ने बताया कि किसान के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है। जांच में जेई की संलिप्ता पाई जाती है कार्रवाई की जाएगी। कानपुर जोन चीफ इंजीनियर ए.एन गुप्ता ने बताया कि जेई जितेंद्र कुमार पर कार्रवाई के लिए अधिक्षण अभियंता को निर्देश दिए है। नए अधीक्षण अभियंता कार्यभार सभालने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।