Family Injured in Speeding Car Crash Due to Driver s Drowsiness कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के चार लोग घायल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFamily Injured in Speeding Car Crash Due to Driver s Drowsiness

कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के चार लोग घायल

Kannauj News - तालग्राम क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। चालक राहुल गोयल और उनकी पुत्री अवनी गोयल को गंभीर चोटें आईं और उन्हें पीजीआई सैफई में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 2 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के चार लोग घायल

तालग्राम, संवाददाता। चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से पलट गई। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया। गाजियाबाद सीबी टेक रामप्रसाद ग्रीन वैशाली निवासी राहुल गोयल पुत्र सुनील चंद्र कार लेकर अयोध्या से गाजियाबाद जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी प्रीति गोयल, पुत्री अवनी गोयल, पुत्र अग्रिम गोयल सवार थे। मंगलवार की दोपहर जब उनकी कार तालग्राम क्षेत्र के आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस के किमी. 171 करीब चालक को नींद आने के कारण कार मध्य डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया ने कर्मियों के साथ मिलकर घायलों को कार से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल चालक राहुल गोयल और उनकी पुत्री अवनी गोयल को पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया। वहां पर दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक्सप्रेस वे कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से खींचकर 154 टोल प्लाजा पर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।