कन्नौज में हवा भरने वाला टैंक फटा, दुकानदार का पैर कटा
Kannauj News - छिबरामऊ में जीटी रोड हाईवे पर करमुल्लापुर गांव के पास रविवार शाम को एक हवा भरने वाला टैंक तेज धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में दुकानदार इरशाद का जांघ से पैर कट गया और उसका शरीर झुलस गया। उसे गंभीर...
छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव के पास जीटी रोड हाईवे पर रविवार शाम को पंचर जोड़ने वाली दुकान के बाहर रखा हवा भरने वाला टैंक अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में दुकानदार का जांघ से पैर कटकर दूर जा गिरा। तेज धमाका होने से आस-पड़ोस क्षेत्र के लोग दहल गए। वहीं उसकी दुकान के भी परखचे उड़ गए। घायल को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी इरशाद (25) पुत्र सन्नू की जीटी रोड हाईवे पर करमुल्लापुर गांव के पास सड़क किनारे गाड़ियों के टायरों के पंचर जोड़ने और हवा भरने की खोखा दुकान है। रविवार की शाम करीब पांच बजे दुकान के बाहर रखा हवा भरने वाला टैंक अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। जिस समय टैंक भरा उस समय दुकानदार इरशाद वहीं पास में खड़ा था, जिससे वह उसकी चपेट में आ गया। हादसा में उसका जांघ पैर कटकर काफी दूर जा गिरा। इसके अलावा उसका पूरा शरीर झुलस गया। अचानक हुए तेज धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रेमपुर चौकी इंचार्ज संजीव कटारा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। इरशाद की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।