विज्ञान के चमत्कार पर बच्चों ने लिखे निबंध
Kannauj News - छिबरामऊ के एसपीएल आदर्श विद्यालय में विज्ञान के चमत्कार विषय पर जूनियर और सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य दीपक यादव की देखरेख में बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों...
छिबरामऊ। नगर के विशुनगढ़ रोड स्थित एसपीएल आदर्श विद्यालय में विज्ञान के चमत्कार विषय पर जूनियर और सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रधानाचार्य दीपक यादव की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने विज्ञान से दैनिक जीवन के रूप में लाभ, कृषि के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र, चिकित्सा के क्षेत्र में और यातायात के क्षेत्र में होने वाले लाभ पर अपने विचार लिखे। इस दौरान अनीता प्रजापति, सलोनी, दिव्या यादव, शिवानी राजपूत, प्रियांशी दुबे, प्रिया पांडेय, कृतिका चौहान, अंजलि प्रजापति, सोनम, मनीष पाल, अमित कुमार, धीरेंद्र सिंह, इतेंद्र कुमार, दीपक यादव व ऋषभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।