Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsEncroachment Issues in Gurusahayganj Traffic Congestion on Roads

सड़कों से लेकर फुटपाथ तक अतिक्रमण बना मुसीबत

Kannauj News - गुरसहायगंज में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण अतिक्रमणकारी फुटपाथ और सड़कों पर कब्जा कर रहे हैं। इससे सड़कें संकुचित हो गई हैं और जाम की समस्या बढ़ रही है। नागरिकों ने प्रशासन से अतिक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 28 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों से लेकर फुटपाथ तक अतिक्रमण बना मुसीबत

गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते अतिक्रमणकारी फुटपाथ के अलावा सड़कों तक कब्जा जमाए हैं। जिससे मुख्य मार्ग संकुचित होने के कारण अक्सर जाम की समस्या खड़ी हो रही है।

नगर के जीटी रोड तिराहा के अलावा तिर्वा रोड पर जगह-जगह अतिक्रमणकारी हावी हैं। सड़क के फुटपाथ को कब्जाने के साथ ही डामर मार्ग तक ठेले व खोमचे लगाने से अतिक्रमण के कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है। जिससे नगर में पल-पल जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। इस समस्या को नागरिकों ने कई बार उठाया। लेकिन हर बार आश्वासन देकर टरका दिया गया। हालांकि शासन के आदेश पर नगर में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के कुछ दिनों बाद फिर से अतिक्रमणकारी हावी हो जाते हैं। और जिम्मेदार मूक  दर्शक बने हुए हैं। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण यह समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। नागरिकों ने प्रशासन से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ अनिल कुमार का कहना है कि जल्दी यातायात में अवरोध बनने वाले अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें