भरत मिलाप की लीला देख लोग हुए भाव विभोर
सौरिख क्षेत्र के बहादुरपुर मझिगवां में चल रही रामलीला के चौथे दिन राम-भरत मिलाप का मंचन किया गया। दर्शक भाव विभोर हो उठे। राम दरबार की आरती के साथ कार्यक्रम में राम केवट संवाद का भी आयोजन हुआ। कमेटी...
सौरिख, संवाददाता। क्षेत्र के बहादुरपुर मझिगवां में चल रही रामलीला के चौथे दिन राम-भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया। इस लीला को देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम के दौरान राम दरबार की आरती भी की गई। बार एसोसिएशन छिबरामऊ के महासचिव ललितप्रताप सिंह एडवोकेट ने राम दर दरबार की आरती उतारी। कमेटी के पदाधिकारियों ने श्रीराम दरबार का चित्र भेंटकर और उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके बाद राम वनवास के दौरान राम केवट संवाद और फिर भरत मिलाप की लीला को देख दर्शक भावविभोर हो उठे। इस दौरान रामलीला नाटक के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह फौजी, कार्यवाहक अध्यक्ष सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष समरजीत सिंह, अशोक कुमार, इंद्रपाल सिंह, सुरजीत सिंह, प्रदीप सिंह, नारायण सिंह, अरविंद सिंह, प्रमोद, करन, अजय, कुलदीप दिवाकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।