एक दर्जन से अधिक लोगों पर बिजली चोरी की रिपोर्ट
सौरिख में बिजली विभाग और प्रवर्तन दल ने संयुक्त रूप से बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी की। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। टीम की छापामारी से स्थानीय...
सौरिख, संवाददाता। बिजली विभाग एवं प्रवर्तन दल ने संयुक्त रूप से बिजली चोरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर बिजली चोरी के आरोप में एक दर्जन से अधिक लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रवर्तन दल प्रभारी तरुण प्रताप सिंह, जेई सुनील कुमार वर्मा, अजय अवस्थी, लाइनमैन अरविंद कुमार, विपिन कुमार की संयुक्त टीम ने शनिवार को बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर छापामारी की है। इस दौरान कस्बा के मोहल्ला सरोजिनी नगर निवासी मुनीषा बेगम पत्नी नाजिम हुसैन, दऔवा पुत्र इकरार, किदवई नगर निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद शफीक, नईम, अयूब पुत्रगण बाबूबक्स, सुभाष नगर निवासी शमशाद पुत्र आलमशेर, संजय नगर निवासी रामदेव पुत्र शिव शरन, उर्मिला पत्नी भग्गू, नगरिया तालपार निवासी संजीव कुमार पुत्र मुन्नालाल, विद्या देवी पत्नी हीरालाल, खडिऩी निवासी अंकुर पुत्र ऊधम सिंह, चंद्रभान पुत्र करन सिंह,चुन्नू पुत्र विपिन चौरसिया, विजय पुत्र जगन्नाथ सिंह, पर बिजली चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं टीम की इस छापामारी से बिजली उपभोक्ताओं में हडक़ंप मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।