Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsElectricity Consumers Facing High Incorrect Bills Due to Meter Reader Negligence

गलत बिजली बिल देख उपभोक्ताओं को लग रहा ‘करंट

Kannauj News - तालग्राम के उपभोक्ता गलत बिजली बिलों से परेशान हैं। मीटर रीडरों की लापरवाही से हजारों लोगों को अधिक बिल मिल रहे हैं। प्रशासन ने ओटीएस योजना शुरू की है, लेकिन गलत बिलों के कारण उपभोक्ता इससे लाभ नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 20 Dec 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

तालग्राम, संवाददाता। गलत बिल देखकर बिजली उपभोक्ताओं को ‘करंट सा लग रहा है। इसे दुरुस्त कराने के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि विद्युत विभाग के मीटर रीडरों की लापरवाही से अधिक बिल आने से हजारों की संख्या में बिजली कनेक्शन धारक परेशान हैं। प्रत्येक माह एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं को गलत बिल आने की शिकायत मिल रही है। इस कारण उपभोक्ता विद्युत विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। गलत रीडिंग की वजह से उपभोक्ताओं को बिल की अपेक्षा कई गुना अधिक बिल आ रहे हैं। वहीं, बकाया बिल जमा कराने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना शुरू की है ताकि बकाया बिल जमा करने में आसानी हो सके। उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कराकर बकाया बिल किस्तों में जमा करने के साथ बिजली बिल में लगा ब्याज पूरा माफ होने का लाभ भी ले सकते हैं। लेकिन, गलत बिल की वजह से एकमुश्त समाधान योजना में बाधा उत्पन्न कर रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उपखंड तालग्राम में 26 हजार से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इन घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर बिल निकालने के लिए करीब 25 से 30 मीटर रीडरों को क्षेत्रवार लगाया गया है। उपभोक्ताओं के मुताबिक, अधिकारी सुनवाई नहीं करते ऊपर से मीटर चेक कराने का हवाला देते हैं। घर में बिजली उपकरणों का उतना प्रयोग नहीं है। जितना मीटर खपत दिखता है।

मुसाफिरपुर गांव निवासी माया देवी ने बताया कि उनके घरेलू बिजली कनेक्शन का एक महीने का 8124 रुपये बिल आया है। वहीं, कुशलपुरवा निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि उनके घर में दो एलईडी बल्ब एक पंखा है। जोकि सर्दी में चलता नही। 11 दिसंबर को एक माह का बिल 3078 रुपए आया। नगर के मोहल्ला गढ़वा टोला निवासी बिना मिश्रा ने बताया कि उनका बकाया बिल तीन हजार बिल था। अगले महीने 30 हजार हो गया। कई बार शिकायत के बार कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीओ पंकज चौधरी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के गलत बिल आ रहे हैं। वह लोग उपखंड में बिल का संसोधन कराकर ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराकर छूट का लाभ ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें