जर्जर बिजली का पोल पैदल जा रहे अधेड़ पर गिरा, मौत
- ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप- ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांगा 10 लाख का मुआवजा- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाफोटो
तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के धूरपुर गांव में गुरूवार की देर शाम एक अधेड़ ग्रामीण पर बिजली का जर्जर पोल गिर गया। जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग रखी है। धूरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार (55) गुरूवार की शाम करीब 07 बजे के करीब अपने घर से डेरी पर दूध लेकर जा रहे थे। उनके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रास्ते में एक जर्जर बिजली पोल खड़ा था। जैसे ही वह उधर से गुजरे, तभी अचानक बिजली का पोल उनपर जा गिरा। जिसमें दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्युत पोल पिछले एक सप्ताह से जर्जर हालत में खड़ा था। जिसकी शिकायत भी बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई थी, लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर हादसे से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से परिजनों को 10 लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने की मांग रखी है। उधर ठठिया थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। प्रकरण से विद्युत विभाग को भी अवगत करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।