Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsElderly Man Killed by Bull While Feeding Livestock in Admapur Village

सांड़ के हमले से वृद्ध की मौत

Kannauj News - छिबरामऊ के अदमापुर गांव में एक वृद्ध की सांड़ के हमले में मौत हो गई। बलबीर सिंह (65) मवेशियों को चारा डालने गए थे, तभी आवारा सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 16 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अदमापुर गांव में सांड़ से मवेशियों को बचाने के प्रयास में वृद्ध की जान चली गई। वृद्ध भैंस को चारा डाल रहा था, तभी सांड़ ने हमला बोल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के अदमापुर गांव निवासी बलबीर सिंह (65) घर के बाढ़े में बंधे मवेशियों को चारा डालने गए थे। तभी अचानक आवारा सांड़ ने हमला बोल दिया। अकेले होने के चलते वह उसके हमले से बच नहीं पाए। सांड़ के हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए और बेहोशी की हालत में वहीं पड़े रहे, जिससे उनकी मौत हो गई। जब गांव के लोगों ने उन्हें मृत पड़े देखा, तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पुत्र सुनील कुमार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें