मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
Kannauj News - कन्नौज के गांव बगिया में पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट में घायल 70 वर्षीय कालीचरन की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला गैर इरादतन हत्या में बदलते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी...

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बगिया में पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल वृद्ध की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने मामले को गैर इरादतन हत्या में तरमीम करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। विगत 14 मार्च को गांव बगिया में पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में एक पक्ष से 70 वर्षीय कालीचरन सहित दो लोग घायल हो गए थे। घटना को लेकर बगिया निवासी बीनू कुमार पुत्र रामचंद्र दोहरे ने परिवार के ही इतवारी पुत्र राम रतन पंचम पुत्र प्रसादी, सोनू पुत्र पंचम, अंकित पुत्र रामखेलावन के खिलाफ कोतवाली में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। घायल कालीचरण की कानपुर में उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस मुकदमे को गैर इरादतन हत्या में तरमीम करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।