विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भ्रमण कर बच्चों ने ली जानकारी
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हसेरन विकास खंड के 100 बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। कन्नौज के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में बच्चों ने फोरेंसिक साइंस सीखी। इसके बाद लाख बहोसी पक्षी विहार जाकर...
चपुन्ना, संवाददाता। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के अन्तर्गत चयनित विकास खण्ड हसेरन के परिषदीय विद्यालयों के सौ बच्चों को शासन के निर्देश पर बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण कराया गया । कन्नौज जिले की प्रसिद्ध विधि विज्ञान प्रयोगशाला के भ्रमण के दौरान बच्चों ने फोरेंसिक साइंस की बारीकियों को ध्यान से समझा। लैब के उप निदेशक अरूण कुमार ने बच्चों को केस स्टडी कैसे करते हैं, प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। इसके बाद बच्चों ने लाख बहोसी पक्षी विहार देखा। विभिन्न प्रकार के पक्षी देखकर बच्चे रोमांचित हो उठे। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों के सांइटिफिक ज्ञान में वृद्धि होगी। भ्रमण में गाइड शिक्षक रहे शिवमंगल सिंह, ब्रजपाल सिंह, वसीम, उपेन्द्र राजपूत व शिक्षिका सोनी, बच्चे दीक्षा, शिवी, खुशबू, नवनीत, कृष्णा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।