तलवार लहराते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। नशे में तलवार लेकर लहराते हुए डरा धमकाने की सूचना पर पुलिस ने युवक को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना क्षेत्र के ग्राम माधौनगर
तालग्राम, संवाददाता। नशे में तलवार लेकर लहराते हुए डरा धमकाने की सूचना पर पुलिस ने युवक को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के ग्राम माधौनगर निवासी प्रदीप कुमार पाल ने बताया कि उसके चाचा का शुक्रवार शाम चार बजे तेरहवीं भोज कार्यक्रम चल रहा था। रिश्ते नाते दावत में शामिल होने आ जा रहे थे। तभी गांव का गुड्डू पाल नशे मे आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर हंगामा काटने लगा और तलवार लहराते हुए लोगों को डराने-धमकाने लगा। जिससे काफी देर तक कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया। फोन पर जानकारी देने पर डायल 112 पुलिस और चौकी प्रभारी अमोलर राजेश कुमार रावत मौके पर पहुंचे गए। पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया और तलवार भी बरामद कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि तलवार समेत एक युवक को पकड़ा गया है। कार्रवाई के साथ युवक से पूछताछ भी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।