Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजDr Ambedkar General Knowledge Competition Held in Vishungarh with Over 400 Participants

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

विशुनगढ़ में भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा डॉ. अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 408 छात्रों ने भाग लिया। यह परीक्षा बच्चों को भाषा, गणित, विज्ञान और समाज सुधारकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 10 Nov 2024 10:39 PM
share Share

विशुनगढ़, संवाददाता। भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में डॉ.अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 408 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महासभा के जिला प्रभारी पंत कुमार निराला के निर्देशन में पीवी इंटर कालेज प्रेमपुर, ओमप्रकाश कुमार के निर्देशन में श्यामलाल खंडेलवाल इंटर कालेज विशुनगढ़, महेंद्र कुमार भारतीय के निर्देशन में ब्रजमोहन सिंह, विमला देवी इंटर कालेज सरायप्रयाग में परीक्षा संपन्न कराई गई। तीनों केंद्रों पर 452 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 408 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिलाध्यक्ष पंत कुमार निराला ने बताया कि डॉ.अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बच्चों के भाषा गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान के साथ-साथ मुख्य समाज सुधारकों व महापुरुषों के जीवन व कार्यों से पर्चित कराती है। इस दौरान पर्यवेक्षक अशोक कुमार, प्रभारी संदीप माधव, आयोजक आशाराम के साथ किताब सिंह, कंचन सिंह, हरेंद्रनाथ राम, रवींद्र कुमार, राजीव, रामकिशोर सिंह व विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें