Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDog s Mess Leads to Violent Clash in Chatorapur Village

कुत्ते की गंदगी को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, सात पर केस दर्ज

Kannauj News - थाना क्षेत्र के चटोरापुर गांव में पालतू कुत्ते द्वारा गंदगी कर देने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गालीगलौज के साथ जमकर लाठी डंडा चलने से दो लोग गंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 14 Dec 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चटोरापुर गांव में पालतू कुत्ते द्वारा गंदगी करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गालीगलौज के साथ जमकर लाठी-डंडे चलने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों तरफ से महिलाओं समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। नादेमऊ चौकी क्षेत्र के चटोरापुर गांव निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र गिरीशचंद्र के दरवाजे पर गांव निवासी देवेंद्र कुमार के पालतू कुत्ते ने गंदगी कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गालीगलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चलने से गिरीशचंद्र, देवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। वहीं, एक पक्ष से योगेंद्र कुमार की तहरीर पर देवेंद्र उर्फ कल्लू, अरविंद, नीतू, माया देवी, जबकि दूसरे पक्ष से देवेंद्र कुमार की तहरीर पर गिरीश चंद्र पुत्र बिहारी लाल, योगेंद्र पुत्र गिरीश चंद्र, अमर सिंह पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें