गर्भवती होने पर दुष्कर्म के आरोपी की डीएनए जांच होगी
Kannauj News - तालग्राम में एक नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले दुकानदार का डीएनए जांच की जाएगी। छात्रा की गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी...
तालग्राम, संवाददाता। नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले आरोपित का डीएनए जांच की जाएगी। जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि नाबालिक की पेट में पलने वाला भ्रूण आरोपित का है या नही। डीएनए जांच के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक छात्रा की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था। निजी चिकित्सक की जांच में छात्रा गर्भवती पाई गई। किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों की पूछताछ में किशोरी ने गांव के एक दुकानदार पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बाद किशोरी के पिता ने आरोपित दुकानदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर पास्को और दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया और केस की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि आरोपित युवक का डीएनए जांच की जाएगी। जोकि केस की जांच का एक हिस्सा है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद केस की तस्वीर साफ हो जाएगी। आरोपित की डीएनए टेस्ट के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।