थाना दिवस : पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो एसपी से की शिकायत
छिबरामऊ में थाना दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। एक महिला ने अपनी विवाहिता बेटी के प्रेमी के साथ भाग जाने की शिकायत की और पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया। एसपी ने चौकी इंचार्ज...
छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली में आयोजित हुए थाना दिवस में डीएम और एसपी ने जहां फरियादियों की शिकायतीं सुनीं। वहीं कुछ देर बाद भाजपा विधायक भी पहुंची और उन्होंने भी अधिकारियों के साथ लोगों की शिकायतों को सुना। इस दौरान सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने चौकी इंचार्ज की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीडि़त का आरोप है कि उसकी विवाहिता पुत्री कई दिन पहले प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई थी। कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। एसपी ने चौकी इंचार्ज को हिदायत देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना दिवस में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे, तभी सिकंदरपुर कस्बे के एक मोहल्ले की महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। पीडि़ता ने एसपी को शिकायतीं पत्र सौंपते हुए कहा कि 20 नवंबर की रात करीब 2 बजे उसकी विवाहिता बेटी को मोहल्ले का ही एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। बेटी घर में रखा लाखों रुपये का जेवरात और 45 हजार रुपये की नगदी भी अपने साथ ले गई थी। लडक़ी को भगाने में सहयोग करने वाली कुछ लोगों के साथ उसके प्रेमी के खिलाफ उसने अगले दिने 21 नवंबर को सिकंदरपुर चौकी में तहरीर दी, लेकिन चौकी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूर होकर वह थाना दिवस में पहुंची और एसपी को शिकायती पत्र देकर उसने न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने चौकी इंचार्ज को हिदायत देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा थाना दिवस में विभिन्न मामलों से जुड़ी छह शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। थाना दिवस में विधायक अर्चना पांडेय ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा तहसीलदार अभिनव कुमार, कोतवाल अजय कुमार अवस्थी समेत सभी राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।