डीएलएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 से शुरू
Kannauj News - छिबरामऊ में डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 से 9 अप्रैल तक होंगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 20 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और गेट 9:40...

छिबरामऊ, संवाददाता। डीएलएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 से 9 अप्रैल तक कराई जाएगी। इस बार कड़े निर्देश दिए गए हैं, कि परीक्षार्थी प्रत्येक दशा में 20 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे परीक्षा प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। इस बार जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक डा. पूरन सिंह ने बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने डीएलएड परीक्षा को लेकर नए नियम जारी किए हैं। डीएलएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 3 से 9 अप्रैल तक कराई जाएगी। इसके लिए कन्नौज में सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज कन्नौज, केके इंटर कॉलेज कन्नौज, गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज कन्नौज, जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज कन्नौज और डीएन इंटर कॉलेज तिर्वा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर 20 मिनट से पहले हर हाल में प्रवेश करना होगा। सुबह 9.40 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गेट बन्द होने के पश्चात ही प्रश्न पत्रों को खोले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। निगरानी केन्द्र व्यवस्थापक के साथ केन्द्र पर तैनात पर्यवेक्षक द्वारा स्वयं की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।