आडिट की कमियों को दुरुस्त करने की हिदायत
Kannauj News - छिबरामऊ में जिला विकास अधिकारी नरेंद्रदेव द्विवेदी ने सचिवों के साथ बैठक में सोशल आडिट की कमियों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि आडिट में पाई गई कमियों को शीघ्र दुरूस्त किया जाए। खंड विकास...
छिबरामऊ, संवाददाता। जिला विकास अधिकारी ने सोशल आडिट के संबंध में सचिवों से चर्चा करते हुए आडिट की कमियों को शीघ्र दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिए। गुरूवार को विकास खंड मुख्यालय सभागार में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक, ब्लॉक सोशल कोआर्डीनेटर के साथ बैठक करते हुए जिला विकास अधिकारी नरेंद्रदेव द्विवेदी ने आडिट के संबंध चर्चा की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि आडिट के दौरान जो भी कमियां मिली हैं, उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए। इसके साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि पुन: आडिट में इस तरह की कमी देखने को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।