Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजDistrict Authorities Address Complaints at Indergarh Solution Day

डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें

इंदरगढ़ में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ, जहां डीएम और एसपी ने 11 फरियादियों की शिकायतें सुनीं। दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि अन्य को संबंधित अधिकारियों को भेजा गया। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 28 Sep 2024 10:52 PM
share Share

इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। 11 फरियादियों ने अफसरों के सामने अपनी शिकायतें रखी। इनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने मौजूद अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि जमीन संबंधित विवादों में राजस्व टीम व पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण करें। समाधान दिवस के दौरान एसपी अमित कुमार आनन्द ने मौजूद उपनिरीक्षकों से कहा कि लंबित शिकायतें को जल्द निस्तारित करें। इस दौरान 11 फरियादियों ने डीएम-एसपी के सामने अपनी शिकायतें रखी। इनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान थानाध्यक्ष पारूल चैधरी के अलावा कई उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें