Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजDissatisfaction Over Poor CC Road Construction in Talgram Market

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत सीएम से करेंगे व्यापारी

तालग्राम के मेन मार्केट में याकूब ताजी की दुकान से बरगदिया चौराहे तक बनी सीसी रोड उखड़ने से व्यापारियों की नाराजगी बढ़ गई है। उन्होंने डीएम से शिकायत की है और चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 28 Oct 2024 06:31 PM
share Share

तालग्राम, संवाददाता। नगर के मेन मार्केट में याकूब ताजी की दुकान से लेकर बरगदिया चौराहे तक बनाई गई सीसी रोड जगह-जगह उखड़ने से व्यापारियों और दुकानदारों की नाराजगी सातवें आसमान पर है। सड़क के घटिया निर्माण की लिखित शिकायत डीएम से की गई है। व्यापारियों और दुकानदारों ने कहा कि कार्रवाई न होने पर वह मामले की शिकायत कर सीएम दरबार तक लेकर जाएंगे। दुकानदार आलोक कुमार गुप्ता, सियाराम शाक्य, वासिद, अनीश, उमाकांत गुप्ता, पुष्पेंद्र,‌ मिर्जा शरीफ, राजू आदि ने बताया बाजार से लेकर बरगदिया तिराहे तक 350 मी. लंबी सड़क का नगर पंचायत के ठेकेदार की ओर से घटिया निर्माण कराया गया है। जोकि निर्माण कार्य के 15 दिन बाद से जगह जगह उखड़ने लगी। इससे दुकानों के सामने धूल उड़ने से परेशानी हो रही है। इस संबंध में चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान ने बताया कि जांच में सीसी रोड की गुणवत्ता में कमी पाई गई है। ठेकेदार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि ईओ श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के जेई को सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता जांच के लिए पत्र लिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें