Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजDigital Literacy Training for Schools in Chhibramau A Step Towards Cyber Awareness

‘आधुनिक युग में आवश्यक डिजिटल साक्षरता

छिबरामऊ में डिजिटल साक्षरता से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों को डिजिटल साक्षर बनाना है। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि डिजिटल साक्षरता आज की आवश्यकता है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 21 Nov 2024 10:35 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छिबरामऊ पर चल रहे डिजिटल लिटरेसी से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद के सभी विद्यालयों को डिजिटल साक्षर बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक अपने विद्यालय में जाकर अपने बच्चों व स्टाफ के बीच भी विषय वस्तु को साझा करेंगे। मास्टर ट्रेनर शशिकांत शुक्ल ने बताया कि जिस प्रकार दैनिक जीवन में हर व्यक्ति का साक्षर होना आवश्यक है। उसी प्रकार आज के आधुनिक में हर व्यक्ति का डिजिटल साक्षर होना भी आवश्यक है। आज कल कोई भी कार्यक्षेत्र कंप्यूटर या इंटरनेट से अछूता नही है। जहां एक ओर इस तकनीकी के फायदे भी हैं, तो वही दूसरी ओर इसका दुरुपयोग भी हो रहा है। जानकारी के अभाव में भोले भाले लोग सायबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। आये दिन लोग जानकारी के अभाव में डिजिटल अरेस्ट या ठगी का शिकार हो रहे हैं। पड़े लिखे लोग भी आसानी से झांसे में आकर सायबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जागरूकता की विशेष आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि ठगों द्वारा फोन कॉल करके बच्चों या घर के किसी सदस्य को लेकर भावनात्क रूप से ब्लैकमेल करके रुपयों की मांग की जाती है। तो ऐसे में नजदीकी पुलिस थाने में या टॉल फ्री नम्बर 1930 पर सूचना दें। अननोन नंबर पर ज्यादा देर बात न करें। अनचाहे एप्प या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड न करें। अपना गोपनीय पासवर्ड या पिन किसी के साथ साझा न करें। ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। समय समय पर पासवर्ड बदलते रहें। जागरूक रहना ही बचाव है। इस अवसर पर विकास खण्ड तालग्राम व हसेरन के उच्च प्राथमिक व कमपोजिट विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें