डेंगू के लक्षण वाले बुखार से युवक की मौत
Kannauj News - छिबरामऊ के सिकंदरपुर क्षेत्र में वारयल बुखार और डेंगू का प्रकोप फैल गया है। एक युवक की डेंगू से मौत हो गई, जिससे गांव में हड़कम मच गया। क्षेत्र के कई गांवों में लोग बुखार और वायरल से पीड़ित हैं।...
छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर क्षेत्र में इस समय वारयल बुखार और डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। हालत यह है कि मेडिकल स्टोर और झोला छाप लोगों को जमकर लूट रहे हैं। डेंगू के लक्षणों वाले बुखार से पीडि़त एक युवक की मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सिकंदरपुर क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी दिलीप (27) पुत्र प्रेम यादव को बुखार आ रहा था। परिजनों ने बताया कि जब उसकी जांच कराई गई, जिसमें डेंगू की पुष्टि भी हुई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे गांव में हडक़ंप मच गया। मालूम हो कि क्षेत्र के रायपुर, असेह, सलेमपुर, रतनपुर, कसावा, धिंगपुर आदि गांव में तमाम लोग बुखार व वायरल से पीडि़त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।