Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDemand to Cancel ARP Selection Exam Due to Irregularities in Chhibramau

एआरपी परीक्षा निरस्त कराने की मांग

Kannauj News - छिबरामऊ के भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्रा ने डीएम को पत्र भेजकर एआरपी चयन परीक्षा निरस्त करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में अनियमितताएं थीं, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 28 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
एआरपी परीक्षा निरस्त कराने की मांग

छिबरामऊ। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्रा ने डीएम को भेजे पत्र में एआरपी चयन परीक्षा निरस्त कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जनपद में एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) चयन परीक्षा कराई गई थी, जिसमें कई अनियमितताएं बरती गई हैं। जानकारी में आया है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर ली गई और लगभग कोरी कापी जमा की गई। बाद में इन कॉपियों पर सही उत्तर लिखवाकर इनको वरीयता सूची में सबसे ऊपर कर दिया गया। फिर उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। बीएसए द्वारा मनमाने ढंग से तानाशाही दिखाते हुए व अपने पद का दुरुपियोग करते हुए पहले से सांठगांठ किए अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में ऊपर रखकर उन्हें मनचाहा विकास खंड आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सांठगांठ करने व दलाली करने के लिए एक सहायक अध्यापक को भी वह अपने साथ रखते हैं। यह शिक्षक अपने विद्यालय में शिक्षण न करके बीएसए के साथ गाड़ी में घूमते हैं। उन्होंने एआरपी सूची को निरस्त करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डीएम के साथ मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, बेसिक शिक्षा के महानिदेशक को भी पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें