Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजDelayed Opening of Junior High School in Tilasra Village Causes Distress to Students and Parents

देर से खुलता विद्यालय, छात्र और अभिभावक परेशान

उमर्दा विकास खण्ड के तिलसरा गांव में जूनियर हाईस्कूल सोमवार को 20 मिनट की देरी से खुला। छात्र और अभिभावक गेट के बाहर इंतजार करते रहे। स्कूल का गेट सुबह 09 बजे बंद था और 09:20 बजे खोला गया। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 18 Nov 2024 10:18 PM
share Share

तिर्वा, संवाददाता। उमर्दा विकास खण्ड के तिलसरा गांव में संचालित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय सोमवार को देर से खुलने के कारण छात्र-छात्राओं को गेट के बाहर खडे़ रहे। ग्रामीणों की माने, तो सोमवार को करीब 20 मिनट देरी से विद्यालय खुला। तब तक छात्र व उनके अभिभावक गेट के बाहर इंतजार करते रहे। जूनियर हाईस्कूल तिजलापुर में सोमवार की सुबह 09 बजे तक स्कूल का गेट नहीं खुला था। गेट पर ताला लगा होने के कारण अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे अभिभावक गेट के बाहर ही खड़े होकर इंतजार करते दिखे। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल अक्सर बिलम्ब से खुलता है। सोमवार को भी 09.20 पर स्कूल का ताला खोला गया। मामले में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल स्विच आफ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें