Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDeadly Bus Accident on Agra-Lucknow Expressway Eight Killed 19 Injured

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टैंकर में घुसी स्लीपर बस, आठ की मौत, 19 यात्री घायल

Kannauj News - कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टैंकर में घुसी स्लीपर बस, आठ की मौत, 19 यात्री घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 6 Dec 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सकरावा थाना क्षेत्र के 141 किमी पर यूपीडा के खड़े वाटर टैंकर में घुस गई। हादसे में आठ सवारियों की मौत हो गई और करीब 19 यात्री घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लखनऊ से करीब 50 सवारियां लेकर एक डबल डेकर बस शुक्रवार को लगभग 11 बजे दिल्ली के लिए निकली थी। दोपहर करीब एक बजे बस एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू हो गई और डिवाइडर पर लगे पौधों को पानी दे रहे टैंकर में जा घुसी। हादसे में बस सवार 53 वर्षीय धर्मेन्द्र वाष्णेय पुत्र लक्ष्मण प्रसाद वाष्णेय और 45 वर्षीय उनकी पत्नी अंकुर बॉबी निवासी जे 0304 आशियाना कॉलोनी नियर बगला बाजार लखनऊ, 52 वर्षीय गिरीश यादव पुत्र आरएन यादव निवासी सन ब्रिज 1 फैजाबाद रोड बीबीडी ग्रीन सिटी गोमती नगर लखनऊ, 26 वर्षीय राहुल पुत्र रामदास निवासी अकबरपुर मल्लावां जिला हरदोई, 40 वर्षीय पूरन पुत्र गुरुचरण निवासी मल्लावां हरदोई, 24 वर्षीय ऋषि यादव पुत्र अरविंद सिह निवासी कन्नौज, 24 वर्षीय अकाल जोत सिंह, 37 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी झुंझुनू राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बस सवार करीब 19 लोग घायल हैं। हादसे की सूचना से पुलिस और यूपीडा के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पतालों की एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी मौके पहुंचे। हादसे के वक्त यहीं से गुजर रहे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी मौके पर रुककर घटना की जानकारी ली।

कोट

पानी के टैंकर में बस पीछे से घुसी है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस और एम्बुलेंस को लगाया गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हुई। घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। - अमित कुमार आनंद, एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें