एक्सप्रेस-वे पर जान जोखिम में डाल लेन पार कर रहे लोग
Kannauj News - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मी आते ही लोग दौड़ लगाते हैं। मवेशियों के घुसने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा अधिकारी ने जल्द ही जाली लगाने का...
सौरिख, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लोग जान जोखिम में डालकर एक लेन से दूसरे लेन पार कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों के आते ही दौड़ लगाकर सड़क पार करने लगते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है। सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 154 बिधूना रोड पर अंडरपास के ऊपर आगरा एवं लखनऊ आने-जाने के लिए सवारियां वाहनों का इंतजार करती हैं। वहीं, एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा में तैनात रिटायर्ड दरोगा और पूर्व सैनिक मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए लगातार पेट्रोलिंग करते हुए हर संभव लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं। इसके बावजूद चंद पैसों की खातिर कुछ लोग सामान बेचने के चक्कर में जान को जोखिम में डालकर खुलेआम एक्सप्रेस-वे पर दौड़ लगाते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे लोग मध्य डिवाइडर में सामान को रखकर दोनों तरफ रुकने वाले वाहनों का इंतजार करते हैं। जैसे ही वाहन रुकता है। बगैर इधर-उधर देख सड़क पर दौड़ने लगते हैं। इस कारण पूर्व में सड़क पार करने के दौरान कार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ था। इसके बावजूद चंद पैसों की खातिर लोग जान की परवाह किए बिना एक्सप्रेस वे की सडक़ों पर पूरे दिन दौड़ते हुए दिखाई देते हैं।
कटी जाली से ऊपर पहुंचे मवेशी हादसों को दे रहे दावत
एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा को लेकर कार्यदायी संस्था यूपीडा द्वारा सड़क के दोनों तरफ किनारे लोहे की जाली लगवाई गई है। वहीं, कुछ लोगों ने एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए लगाई गई जाली को काट रखा है। कटी हुई जाली से लोगों के अलावा आवारा मवेशी भी एक्सप्रेस-वे पर पहुंच जाते हैं। जिनसे हमेशा हादसों का भय बना रहता है। इस ओर आरजीबीईएल कंपनी समेत सुरक्षा कर्मी भी गंभीर नहीं दिखाई देते।
कोट
कई बार सड़क पार करने के लिए लोगों को रोका गया है। सुरक्षा कर्मियों के पहुंचने पर यह लोग भाग जाते हैं। साथ ही, संबंधित कंपनी को जाली लगाने का भी निर्देश दिया गया है। जल्द ही जाली लगाई जाएगी। - मनोहर सिंह सुरक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।