Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCyber Police File Case Against Man for Blackmailing Woman with Leaked Obscene Photos on Instagram

अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल

Kannauj News - इंस्टाग्राम पर चैट करना विवाहिता को उसे समय महंगा पड़ गया जब उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। अश्लील वीडियो सोशल मी

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 27 Dec 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर विवाहिता की अश्लील फोटो बनाकर परिजनों को भेजने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शहर निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से शिकायत कर बताया कि चार जनवरी को उसने इंस्टाग्राम पर बदायूं के हजरत पुर निवासी अंकित पुत्र सतीश चंद्र से कुछ बातचीत की थी। फिर अक्सर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच अंकित ने उसके फेसबुक से कुछ फोटो एवं वीडियो निकाल लिए और तकनीक का गलत प्रयोग कर अश्लील फोटो बना दी। इसके बाद आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो पीड़िता के व्हाट्स एप पर भेजे और उसे ब्लैकमेल करते हुए अपनी जायज एवं नाजायज मांगों को पूरी करने का दबाव बनाने लगा। मांग पूरी न करने पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी। वह एक साल से लगातार परेशान कर रहा है। उसने रुपयों की भी मांग की है। आरोपित अंकित ने पीड़िता के अश्लील वीडियो एवं फोटो ससुराली जनों एवं मायके वालों के पास भेज दिए हैं। आए दिन ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता पीलीभीत निवासी अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी। वहां भी उसने परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी में विगत 14 अप्रैल 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें