अधिवक्ता की पत्नी से साइबर अपराधियों ने ठगे तीन लाख
कन्नौज में एडवोकेट किशोर कुमार दोहरे की पत्नी प्रेमलता से साइबर ठग ने 3 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। ठग ने उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर कई बार पैसे ट्रांसफर कराए। एडवोकेट ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई...
कन्नौज, संवाददाता। शहर के अम्बेडकरनगर मोहल्ला निवासी एडवोकेट की पत्नी से साइबर ठग ने 3 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। एडवोकेट ने सोमवार को साइबर थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरायमीरा क्षेत्र के अम्बेडकरनगर मोहल्ला निवासी एडवोकेट किशोर कुमार दोहरे ने बताया कि उनके नाम से जारी सिम को उनकी पत्नी प्रेमलता के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। उस सिम के नंबर पर करीब तीन माह पूर्व अमनप्रीत नाम के एक युवक के द्वारा काल की गयी। विगत माहों में उसके इस नंबर पर अन्य विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी को गुमराह कर साइबर फ्राड करने के उद्देश्य से ब्लैकमेलिंग करते हुए कई बार विभिन्न खातों पर करीब तीन लाख बीस हजार रुपये का ट्रांजिक्शन कराया गया। उसकी पत्नी को लगातार भय व उद्यापन में डालकर ऑनलाइन फ्राड करते हुए अभी भी रुपयों की मांग कर रहा है। एडवोकेट ने साइबर थाने में सोमवार को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।