साइबर ठगी के साढ़े तीन लाख रुपये दिलाए वापस
Kannauj News - गुरसहायगंज में साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने 9 लोगों से ठगी गई लगभग 3.50 लाख रुपये की धनराशि वापस कराई। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों का संज्ञान लिया और साइबर अपराधियों के खातों को फ्रीज कर धनराशि को...

गुरसहायगंज, संवाददाता। साइबर सेल टीम और कोतवाली पुलिस के अथक प्रयासों से नौ लोगों का विभिन्न माध्यमों से साइबर ठगों द्वारा की गई ठगी की तकरीबन 3:50 लाख रुपये की रकम पुलिस ने वापस कराई है। पुलिस की इस सफलता के लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।
साइबर सेल व कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों को धनराशि वापस कराने में सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मोहम्मद आरिफ हुसैन निवासी रसूलपुर को 90 हजार रुपये, रिटायर्ड सूबेदार बलवीर सिंह निवासी राम कृष्णनगर (गुरसहायगंज) को 80665 रुपये, रेखा देवी निवासी गुरसहायगंज को 50 हजार रुपये, फौजी पवन कुमार निवासी फतेहपुर जसोदा को 40691 रुपये, आरती कुशवाहा निवासी फतेहपुर थाना को 25 हजार रुपये, मोहम्मद आफताब आलम निवासी मोहल्ला गाँधीनगर कस्बा गुरसहायगंज को 25 हजार रुपये, अभिषेक गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर ( गुरसहायगंज) को 19 हजार 930 रुपये, सुमित निवासी मलिकपुर को 10 हजार रुपये तथा संजीव कुमार निवासी नौरंगपुर को 10 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई गई है।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांव व मोहल्लो में विभिन तरीकों से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना कर पीड़ितों के बैंक खातों को खाली किया गया। पीड़ितों ने साइबर पुलिस के साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व वेबसाइट तथा साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साइबर अपराधियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे खातों को फ्रीज करा कर धनराशि को होल्ड करा कर खातों को ट्रेस करते हुए बैंक के साथ समन्वय बना कर नियमानुसार पीड़ितों को धनराशि वापस कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।