Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजCRPF Soldier Dies in Hospital Family in Mourning Last Rites with State Honors

राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार

छिबरामऊ के तुलसीपुर गांव के सीआरपीएफ जवान योगेंद्र सिंह की बीमारी के चलते लखनऊ में मौत हो गई। जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जवान की पत्नी, बेटा और चार बेटियां हैं, जिनमें से एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 23 Nov 2024 07:10 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान की बीमारी के चलते लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को गांव के बाहर जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह (52) पुत्र बृज नरायन सिंह 1993 में सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में तैनाती थी। जवान पिछले कई माह से बीमार था। दीवाली के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान सुधार न होने पर परिजनों ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से बेटा विक्रम, पत्नी मीना देवी, मां शांति देवी, पुत्री सपना, शबनम, अन्नू व स्वाती का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को गांव के बाहर स्थित खेतों में जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि घुर्रम सिंह यादव, आलोक यादव, रामप्रकाश यादव, रोहित यादव एडवोकेट, रवनीश यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लखनऊ के सीआरपीएफ जवानों ने दी सलामी

जवान की मौत की सूचना मिलते ही शनिवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र लखनऊ से असिस्टेंट कमांडेंट अमरजीत सिंह, इंस्पेक्टर मनोज सिंह यादव, हवलदार अभिषेक सिंह, राघवेंद्रप्रताप मिश्रा, अखिलेश कुमार यादव, उमेश सिंह, विवेक मिश्रा, जितेंद्र सिंह, नीतू सिंह ब्रह्मा, मनोज कुमार मौर्य, जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह गांव पहुंच गए और मृतक जवान को सलामी देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया है।

नहीं कर पाए बेटी के हाथ पीले

मृतक जवान का एक बेटा एवं चार बेटियां हैं। इसमें से दो बेटियों की शादी हो गई। तीसरे नंबर की बेटी अन्नू की शादी तय थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर शादी का कोई भी कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सका। अचानक जवान की मौत हो गई। इसके चलते जवान बेटी के हाथ भी पीले नहीं कर पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें