Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCourt Sentences Brothers to 2 Years for Sexual Harassment of Minor

किशोरी से छेड़छाड़ में सगे भाइयों को दो साल की कठोर कारावास

Kannauj News - कन्नौज, संवाददाता। किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर दो सगे भाइयों को 2 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 28 Feb 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी से छेड़छाड़ में सगे भाइयों को दो साल की कठोर कारावास

कन्नौज। किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर दो सगे भाइयों को 2 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोनो आरोपितों पर 2000 का जुर्माना भी लगाया है।शासकीय अधिवक्ता किशोर दोहरे के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 5 मई 2016 को अपनी छोटी बहन को खेतों में शौच करने गई किशोरी को दो सगे भाइयों ने बदनियती से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख अभियुक्त वहां से भाग निकले। जिसके बाद आरोपितों के घर शिकायत करने पहुंची किशोरी की मां के साथ उक्त लोगों ने जमकर गाली गलौज भी किया। पीड़ित ने सगे भाइयों सनद एवं भुल्लन पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इसके बाद जमानत पर दोनों बाहर आ गए थे। मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने 20 जून 2018 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट अलका यादव ने साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों पर दोषी करार दिया। अदालत ने दोनों भाइयों को दो वर्ष का कठोर कारावास एवं प्रत्येक को 2000 का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें