Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCouple Attacked Twice Over Street Cleanliness Dispute in Salempur Village

पुलिस से शिकायत करने पर पति-पत्नी को पीटा

Kannauj News - सौरिख के सलेमपुर गांव में सड़क पर गंदगी को लेकर पति-पत्नी के साथ मारपीट हुई। शिकायत के बाद दबंगों ने दोबारा हमला किया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचित किया और घायलों का मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 4 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सडक़ पर गंदगी जाने से पति-पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी। गांव पहुंचते ही दबंगों ने दोबारा पति-पत्नी से मारपीट कर दी। पीडि़त परिवार ने थाने पहुंचकर दोबारा सूचना दी। थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सरोजिनी पत्नी रामगोपाल के दरवाजे पर मंगलवार को भैंस बंधी हुई थी। जिसकी गंदगी सडक़ पर पहुंच गई। इसी बात से नाराज पड़ोसियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना किया तो वह लोग लाठी डंडा लेकर हमलावर हो गए। तभी शोर गुल की आवाज सुन बेटा गोवर्धन लाल वं बहू सबिता देवी पहुंच गई। तभी दबंगों ने बेटा व बहू को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि चारपाई भी तोड़ दी। जिसकी शिकायत पीडि़त परिवार ने पुलिस से की और वापस घर पहुंच गए। पुलिस से शिकायत करने की जानकारी मिलते ही उपरोक्त सभी आक्रोशित हो गए और दोबारा परिवार के साथ मारपीट कर दी। भयभीत परिवार थाने पहुंच गया और दबंगों की दबंगई से काफी देर तक थाने बैठा रहा। पुलिस ने पीडि़त परिवार को घर पहुंचते हुए आरोपियों से झगड़ा न करने की चेतावनी दी है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि बंटवारे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। दोबारा मारपीट की सूचना गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें