Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजCorruption Allegations Against Secretary Over Animal Shelter Funds in Kannauj

आरोप: प्रधान के जेल में रहते सेक्रेटरी ने गोशाला संचालन के निकाले 1.95 लाख

-ग्राम प्रधान के शिकायत के बावजूद सेक्रेटरी के खिलाफ अब तक नहीं हुई कार्रवाई-सहायक विकास अधिकारी ने पंचायत सेक्रेटरी को दो बार कारण बताओ नोटिस किया जा

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 22 Nov 2024 11:55 PM
share Share

कन्नौज। आवारा पशुओं को गोशालाओं में संरक्षित करते हुए उनके चारे-पानी के लिए शासन से प्रत्येक माह धनराशि का आवंटन किया जाता है। धनराशि निकालने की जिम्मेदारी सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान स्तर से की जाती है। ग्राम पंचायत अनौगी में ग्राम प्रधान के किसी मामले में जेल चले जाने के दौरान पंचायत सेक्रेटरी पर आरोप है कि एक माह की धनाराशि 1 लाख 95 हजार रुपये निकालकर खर्च कर ली गई। ग्राम प्रधान ने जेल से बाहर आने पर इस मामले की शिकायत लिखित रुप से मुख्य विकास अधिकारी से लेकर बीडीओ से की। उधर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने इस मामले में सेक्रेटरी को दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया है, लेकिन अब तक सेक्रेटरी ने कोई जवाब नहीं दिया।

ग्राम पंचायत अनौगी के ग्राम प्रधान सूरजभान सिंह एक मामले में 11 दिसंबर 2021 से 11 अप्रैल 2022 तक जेल में रहे। ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि इस दौरान तत्कालीन सचिव रामअनंत ने माह नवंबर का गौशाला संचालन के लिए शासन से आई धनराशि 1 लाख 95000 हजार रुपये निकाल ली। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद 27 फरवरी 2024 व 8 नवंबर 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन इसके बावजूद अब तक सेक्रेटरी ने कोई जवाब नहीं दिया। उधर, सहायक विकास अधिकारी ने जवाब नहीं दिए जाने पर धनराशि के गबन में दोषी माना है और खंड विकास अधिकारी जलालाबाद को पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की है।

केयर टेकरों को नहीं मिला पांच माह का भुगतान

कन्नौज। ग्राम पंचायत अनौगी का मुख्य विकास अधिकारी ने 21 मार्च 2024 को निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत घर पर उपस्थित केयर टेकर बंटू, शिवाकांत ने अवशेष भुगतान की शिकायत की थी। सीडीओ ने इस मामले में तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया था, लेकिन इस मामले में भी सेक्रेटरी ने कोई जवाब नहीं दिया। प्रधान का कहना कि करीब पांच माह का केयर टेकर का भी भुगतान निकाल लिया गया था।

ग्राम पंचायत अनौगी के मामले में जांच चल रही है। वित्तीय अनियमितता का कोई मामला पकड़ में नहीं आया है। इस मामले में सेक्रेटरी ने दूसरी फर्म को भुगतान किया है, जबकि ग्राम प्रधान दूसरी फर्म को भुगतान करते थे। केयर टेकर का पांच माह का भुगतान करने के लिए सेक्रेटरी को पत्र जारी कर दिया गया। जल्द ही केयर टेकर को भुगतान हो जाएगा।

-सोनिया श्रीवास्तव बीडीओ जलालाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें