कोरोना ने 16 शिक्षक-कर्मियों को निगला, रिपोर्ट में सिर्फ चार
कोरोना ने 16 शिक्षक-कर्मियों को निगला, रिपोर्ट में सिर्फ चार :::हिन्दुस्तान पड़ताल-बीएसए ने उच्चाधिकारियों को भेजी सत्यापन रिपोर्ट में कुल मृतकों का...
कन्नौज। संवाददाता
कोरोना से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक, शिक्षामित्र और कर्मियों के मरने का आंकड़ा बढ़कर शनिवार को 16 पहुंच गया है। लेकिन संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या चार ही बताई गई है। यह खुलासा उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट में हुआ है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कन्नौज समेत सूबे में 700 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौत हो गई थी। इसको लेकर शिक्षक संगठन और राज्य कर्मचारी संघ ने काफी नाराजगी जताई थी। चुनाव व मतगणना स्थगित करने की भी मांग हुई थी। मामला बड़ी कोर्ट और चुनाव आयोग भी पहुंचा। उसके बाद जिलों से इसका सत्यापन कराने की बात कही गई। पत्र आने के बाद बीएसए केके ओझा ने भी इसकी रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने बताया कि जिले में दो शिक्षामित्र, एक-एक बाबू व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 11 शिक्षक-शिक्षिकाएं संक्रमण काल में नहीं रहे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से कोरोना की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट मांगी थी, केवल चार परिवारों ने ही दी। इस वजह से चार लोगों के ही कोविड-19 से मरने की पुष्टि हुई। अन्य में सिर्फ मृत्यु ही लिखकर गया। उधर, प्राथमिक विद्यालय भूड़पुर्वा के शिक्षक विनोद भदौरिया की संक्रमण से मौत के बाद संख्या पांच हो गई है। उनकी आरटी पीसीआर जांच परिजनों के पास है। बेसिक शिक्षा विभाग में कुल मृतकों का आंकड़ा 16 हो गया है।
माध्यमिक में भी तीन शिक्षक नहीं रहे
माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े तीन शिक्षक भी संक्रमण काल में नहीं रहे हैं। शिक्षक संगठनों ने इसकी पुष्टि की है। इसमें ठठिया व इंदरगढ़ क्षेत्र के शिक्षक शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।