Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजCorona infection dying in Itranagri only five active cases

इत्रनगरी में दम तोड़ रहा कोरोना का संक्रमण, सिर्फ पांच एक्टिव केस

इत्रनगरी में दम तोड़ रहा कोरोना का संक्रमण, सिर्फ पांच एक्टिव केसनोट: कोरोना पेज पर बॉटम के लिए प्रस्तावित:*गुरुवार को फिर से संक्रमण का नया केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 28 Jan 2021 10:42 PM
share Share

कन्नौज निज संवाददाता

यकीनी तौर पर कहा जा सकता है कि साल का पहला महीना राहत के बीच गुजर रहा है। कोरोना संक्रमण के दहशत के बीच पिछला साल गुजार चुके लोगों के लिए नया साल सुकून वाली खबर के साथ शुरू हुआ है। अभी जनवरी के आखिरी कुछ दिन बाकी हैं और जिले में कोरोना संक्रमण अंतिम सांसें गिन रहा है।

नए साल के पहले महीन में यह आठवीं बार है कि एक दिन में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। गरुवार को कोई रिपोर्ट पॉजिजिटव न आने और एक को डिस्चार्ज होने से जिले में एक्टिव केस की संख्या भी कम होकर सिर्फ पांच ही रह गई है। स्वास्थ्य महकमे की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार को जिले में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। ऐसी ही रिपोर्ट एक दिन पहले बुधवार को भी थी। पिछले आठ दिनों में यह छठी बार है कि संक्रमण की संख्या एक दिन में एक भी नहीं रही। लगातार कम होते संक्रमण से न सिर्फ स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने बल्कि पूरे जिले के लोगों के लिए यह राहत की खबर है।

ऐसा है अब जिले का हाल

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि गुरुवार को आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना संक्रमण का कोई केस नहीं मिला है। एक को डिस्चार्ज भी किया गया है। जिले में संक्रमण की कुल संख्या 3497 है, जिसमें 3444 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस समय सिर्फ पांच एक्टिव केस हैं। 48 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इस महीने के इन दिनों में कोई संक्रमण नहीं

28 जनवरी: कोई नया केस नहीं

27 जनवरी: कोई नया केस नहीं

25 जनवरी: कोई नया केस नहीं

22 जनवरी: कोई नया केस नहीं

21 जनवरी: कोई नया केस नहीं

20 जनवरी: कोई नया केस नहीं

14 जनवरी: कोई नया केस नहीं

01 जनवरी: कोई नया केस नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें